scorecardresearch
 

हेडली को लेकर भारत अमेरिका में आरोप-प्रत्यारोप

मुंबई हमलों से पहले डेविड हेडली के संबंध में सूचना साझा करने के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच आज आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा. भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर जहां इस बात पर कायम रहे कि अमेरिका ने नियमित और लगातार सूचनाएं प्रदान कीं वहीं, भारत ने इसका खंडन किया.

Advertisement
X

मुंबई हमलों से पहले डेविड हेडली के संबंध में सूचना साझा करने के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच आज आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा. भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर जहां इस बात पर कायम रहे कि अमेरिका ने नियमित और लगातार सूचनाएं प्रदान कीं वहीं, भारत ने इसका खंडन किया.

Advertisement

गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा कि भारतीय एजेंसियां हेडली के बारे में विशिष्ट सूचनाएं प्रदान नहीं किए जाने से निराश हैं. वहीं, रोमर ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने 26 नवंबर के हमले से पहले भी भारत को नियमित और लगातार सूचनाएं प्रदान कीं.

रोमर ने कहा, ‘अमेरिका ने मुंबई हमलों के पहले भी भारत के साथ नियमित आधार पर खुफिया सूचनाएं साझा कीं. हमने मुंबई हमलों के बाद भी सूचनाएं साझा कीं. अब यह प्रकृति में ऐतिहासिक और अप्रत्याशित है. यह रोजाना आधार पर लोगों की जान बचा रहा है.’ उनसे पिल्लई की टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय एजेंसियां हेडली के बारे में विशिष्ट सूचनाएं प्रदान नहीं किए जाने से निराश हैं क्योंकि इससे हमलों के पहले दूसरी यात्रा के दौरान हेडली को गिरफ्तार करने में देश को मदद मिल सकती थी. {mospagebreak}

Advertisement

अमेरिकी राजदूत के बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पिल्लई ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अमेरिकी अधिकारी डेविड हेडली का नाम 26 नवंबर के हमले से पहले या उसके बाद भी भारत सरकार से खासतौर पर साझा कर सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं कहता हूं कि हम इस बात से थोड़े निराश हैं कि डेविड हेडली के नाम को 26 नवंबर के हमले के पहले या 26 नवंबर के बाद भी जब वह भारत आया तो हमसे साझा नहीं किया गया.’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोचते हैं कि हेडली अमेरिका के लिए लश्कर-ए-तय्यबा या अन्य आतंकवादी समूहों के बारे में सूचना का स्रोत था तो पिल्लई ने कहा, ‘ऐसा हो सकता है. हम नहीं जानते कि क्या डेविड हेडली अमेरिका के लिए स्रोत था. यह बात अमेरिकी सरकार ने कभी नहीं कहा कि वह उसके लिए स्रोत था.’

पिल्लई ने कहा, ‘जहां तक हमारा सवाल है तो वह लश्कर-ए-तय्यबा का आदमी था और भारत पर हमले की योजना बनाने में उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसकी लश्कर के शीर्ष पदाधिकारियों तक पहुंच थी.’ अमेरिका पर 11 सितंबर को हुए हमले की जांच के लिए गठित आयोग के सदस्य के तौर पर अपने अनुभव को बताते हुए रोमर ने कहा कि अमेरिकी आयोग होने के बावजूद जांच निकाय को अमेरिका पर आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकारी और आरोपी खालिद शेख मोहम्मद से पूछताछ करने की अनुमति नहीं दी गई. {mospagebreak}

Advertisement

अमेरिकी राजदूत ने कहा, ‘जब भारत ने अमेरिका से हेडली से संपर्क करने के लिए कहा, हमने कराया. क्योंकि भारत हमारा सामरिक साझीदार और मित्र है और उससे हम नियमित तथा लगातार खुफिया जानकारी साझा कर सकते हैं.’ रोमर ने कहा, ‘इसलिए भारत हेडली से पूछताछ कर सका और मुंबई से पहले क्या हुआ, यह उससे पूछ सका. हमें इस बात का डर नहीं है कि वह क्या कहेगा. बल्कि हमने तो भारत को मौका दिया कि वह जो चाहे पूछा सकता है.’

भारत लगातार कह रहा है कि अमेरिका ने विशिष्ट सूचना नहीं दी और 26 नवंबर के हमले पहले सिर्फ आम सूचना दी. विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा था, ‘पिछले कुछ महीनों में जब हेडली का मामला आया, हमने जांच में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की और जानकारी का आदान प्रदान किया. 26/11 के पहले हमारे पास इन धमकियों और खतरों के बारे में बहुत सामान्य जानकारी से ज्यादा कुछ भी नहीं था.’

कुछ खबरों के मुताबिक हेडली की दो पत्नियों ने मुंबई हमलों से करीब एक साल पहले एफबीआई को बताया था कि वह लश्कर के साथ काम करते हुए भारत में हमलों की साजिश रच रहा था. खबरों में बताया गया कि अमेरिका ने इतनी अहम जानकारी भारत को नहीं मुहैया कराई, जिससे 26.11 के हमलों को रोकने में मदद मिल सकती थी.

Advertisement
Advertisement