भारत ने चीन से कहा है कि वह उसके मुख्य मुद्दों की ओर संवेदनशीलता दिखाए. विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि चीन का बढ़ता प्रभुत्व, जो चुनौतियां और मौके दोनों उपलब्ध कराता है, पर ‘बारीकी’ से निगाह रखी जाएगी.
हाल ही में हुए एक सेमिनार को संबोधित करते हुए निरुपमा ने कहा, ‘प्रतिस्पर्धा और सहयोग दोनों हैं, पर इसके अलावा बातचीत और कूटनीति के व्यापक परिप्रेक्ष्य में सामंजस्य भी कायम रखा जा सकता है, पर चीन को भारत के मुख्य मुद्दों की ओर संवेदनशीलता दिखानी होगी.’
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब चीन जम्मू-कश्मीर के लोगों को नत्थी किया गया वीजा जारी कर रहा है. चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के दो खिलाड़ियों को भी नत्थी किया हुआ वीजा जारी किया. वैश्विक मुद्दों पर निरुपमा ने कहा कि कई क्षेत्रों में भारत और चीन के बीच सहयोग संभव है, जिनमें विश्व व्यापार संगठन संबंधी मुद्दों से लेकर पर्यावरण और ऊर्जा सुरक्षा भी शामिल हैं.