भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बार भारत सरकार ने उस इंटरव्यू का भी हवाला दिया है, जिसमें हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ने की बात की है.
भारत ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि चैनल को दिए इंटरव्यू टेप की जांच की जाये. साथ ही हाफिज सईद के ऊपर आतंकवाद फैलाने के जुर्म में कड़ी कार्रवाई की जाये. विदेश सचिव वार्ता के दौरान भारत ने पाकिस्तान को जो डोजियर सौंपे थे, उसमें से एक हाफिज सईद को सौंपने को लेकर था लेकिन उसे पाक सरकार ने लिटरेचर का नाम दे दिया था.