scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है भारतः अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है.

Advertisement
X

अमेरिका ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम इस क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए भारत का स्वागत करते हैं. हम अफगानिस्तान और कई अन्य क्षेत्रीय मामलों में भारत के महत्व को समझते हैं और उसकी सक्रियता से काफी उत्साहित हैं.’

अमेरिका ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शुक्रवार को खत्म हुए काबुल दौरे का भी स्वागत किया. दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के अमेरिकी उपमंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का काबुल दौरा एक सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान बनाने के वैश्विक प्रयासों को भारत के समर्थन को रेखांकित करता है.’

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा 2 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने का वादा करने और आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए दी जा रही मदद का स्वागत किया.

भारत अमेरिका संबंधों पर बात करते हुए ब्लेक ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करने की पहल की है. उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक समृद्धि से पाकिस्तान के पास अपने संबंधों को सुधार कर दोनों देशों के लोगों को फायदा पहुंचाने का सुनहरा मौका है.

Advertisement

ब्लेक ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया.

Advertisement
Advertisement