scorecardresearch
 

राष्‍ट्रपति ने फहराया तिरंगा, देशभर में जश्‍न

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 63वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और इसके बाद देश ने देखा अत्याधुनिक हथियारों से लैस भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन.

Advertisement
X
राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल
राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 63वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और इसके बाद देश ने देखा अत्याधुनिक हथियारों से लैस भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन.

Advertisement

राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल के तिरंगा झंडा फहराने के बाद राजपथ पर परेड और मनोरम झांकियों का दौर शुरू हो गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर सारी दुनिया भारत के गौरवशाली रूप की झांकी देख रही है.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. किसी तरह के आतंकी हमले या अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़ी निगरानी के साथ जमीनी और हवाई सुरक्षा उपकरणों की तैनाती की गई है. अधिकारी देश की सैन्य ताकत तथा सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस आयोजन के लिए जी जान से जुटे हैं.

मोबाइल टीमें, विमानभेदी तोपें और एनएसजी के अचूक निशानेबाज शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस के कमांडो रायसीना हिल्स से लालकिले तक गणतंत्र दिवस परेड के आठ किलोमीटर लंबे रास्ते पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.

Advertisement

राजपथ पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले ही बनाया जा चुका है, जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने तिरंगा फहराया और मार्च में शामिल प्रतिभागियों की सलामी लीं.

सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अर्धसैनिक बलों के कर्मियों और एनएसजी के अचूक निशानेबाजों सहित 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं. बहरहाल, पूरा देश उत्‍साह के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है.

Advertisement
Advertisement