प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत को जापान के साथ असैन्य परमाणु समझौता होने का पूरा विश्वास है और यह दोनों देशों के लिये फायदेमंद होगा. उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय कारोबार की मजबूती के लिये व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को लेकर भी भारत का नजरिया सकारात्मक है.
प्रधानमंत्री ने अपनी जापान दो दिवसीय जापान यात्रा की ओपचारिक शुरूआत से ठीक पूर्व कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम परमाणु समझौता करने में सक्षम होंगे जो दोनों देशों के लिये फायदेमंद होगा. हमने इस संबंध में वार्ता को पूरा करने के लिये कोई समय-सीमा नहीं रखी है.
परमाणु अप्रसार मामले में भारत की ‘निष्कलंक छवि’ का जिक्र करते हुए उन्होंने जापानी मीडिया से कहा कि उनका देश परमाणु विस्फोट के जरिये परीक्षण के मामले में ‘एकतरफा और स्वैच्छिक’ रोक को लेकर प्रतिबद्ध है और प्रतिबद्धता में बदलाव का उसका कोई इरादा नहीं है.
सिंह के हवाले से सूत्रों ने कहा है कि हम विश्व को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के विचार को मूर्त रूप देने के लिये जापान और अन्य समान विचार वाले देशों के साथ काम करने को तैयार हैं.