‘उड़ने वाली कार’ डिजाइन कर उसका परीक्षण करने वाली एक अमेरिकी कंपनी भावी बाजार के तौर पर भारत, ब्राजील और चीन में संभावनायें तलाश रही है.
उड़ने वाली कार विकसित करने वाली अमेरिकी कंपनी टेराफुगिया के सह.संस्थापक कार्ल डिएट्रिक ने बताया कि कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार की व्यावसायिक लांचिंग करेगी.
इस कार की खासियत है कि जब यह सड़क पर होती है तो इसमें लगे डैने मुड़कर अंदर हो जाते हैं और इस तरह से इसे घर के गैराज में खड़ा किया जा सकता है. वहीं सड़क पर दौड़ते समय यह 30 सेकेंड के भीतर हवा में उड़ान भर सकती है.
उन्होंने बताया कि 2,79,000 (करीब 1.40 करोड़ रुपये) डालर की कीमत वाली इस कार के लिए पहले ही करीब एक सौ लोग बुकिंग करा चुके हैं. पेट्रोल की टंकी फुल करने पर यह कार 110 मील प्रति घंटे की रफ्तार से 460 मील तक उड़कर जा सकती है.
उन्होंने बताया, ‘अमेरिका में लांचिंग के बाद हम यूरोप में इसकी बिक्री करेंगे. भारत, ब्राजील और चीन भावी बाजार होंगे.’ डिएट्रिक यहां ‘गोवा थिंक फेस्ट 2011’ में भाग लेने आए हुए हैं.