scorecardresearch
 

पाकिस्तानी आतंकियों के जिहादी आह्वान से भारत परेशान

भारत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कुछ तत्वों द्वारा जिहाद का आह्वान किए जाने से वह परेशान है और उसने साफ कर दिया कि पड़ोसी देश के साथ आगामी विदेश सचिव स्तर की वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहेगा.

Advertisement
X

भारत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कुछ तत्वों द्वारा जिहाद का आह्वान किए जाने से वह परेशान है और उसने साफ कर दिया कि पड़ोसी देश के साथ आगामी विदेश सचिव स्तर की वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहेगा.

Advertisement

विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान को मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ त्वरित गति से कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम उनसे कह रहे हैं कि वे अपनी धरती पर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करें और इसी संदर्भ में पाकिस्तान के विदेश सचिव (सलमान बशीर) को आगामी 25 फरवरी को बातचीत के लिए नई दिल्ली आने का न्योता दिया गया है.’

वह 21वीं सदी के भारत की विदेश नीति पर तृतीय इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज-एमईए डायलग को संबोधित कर रही थीं. राव ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान में कुछ तत्वों द्वारा जिहाद का आह्वान किए जाने से परेशान है.’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने चयनित तरीके से आतंकवाद के खिलाफ कुछ कदम उठाए हैं जो निर्थक हैं.’

गौरतलब है कि राव नई दिल्ली में आगामी गुरुवार को बशीर से बातचीत करेंगी. बातचीत के नतीजे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राव ने कहा, ‘मैं बैठक के बाद बातचीत के बारे में टिप्पणी करूंगी.’ उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को जटिल करार दिया और कहा कि भारत ने संबंधों को स्थिर बनाने के लिए बार-बार कदम उठाए हैं. विदेश सचिव का यह बयान पाक अधिकृत कश्मीर के कुछ आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत के खिलाफ जिहाद का आह्वान किए जाने के बाद आया है.

Advertisement
Advertisement