राष्ट्रीय फुटबाल कोच बाब हाटन पर भारत और यमन के बीच 13 अक्तूबर को पुणे में खेले गये मैत्री मैच के दौरान मैच रेफरी के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.
एआईएफएफ सूत्रों के अनुसार मैच के चौथे रेफरी दिनेश नायर ने शिकायत दर्ज करायी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले हाफ में जब उन्होंने दो मिनट के इंजुरी टाइम का इशारा किया तो हाटन ने उन्हें ‘तुम भारतीय रेफरी’ करके अपशब्द कहे.
हाटन इसलिए गुस्से में थे क्योंकि उनका मानना था कि इंजुरी टाइम में कम से कम पांच मिनट दिये जाने चाहिए थे. उनका मानना था कि क्लिफोर्ड मिरांडा 15वें मिनट में जब घायल हो गये थे तो तब काफी समय बर्बाद हुआ था.
भारतीय टीम मध्यांतर तक 1-2 से पीछे चल रही थी और आखिर में वह इसे 3-6 से हार गयी थी. भारतीय कोच टेक्नीकल एरिया में आकर नायर से बहस करने लगा था. सूत्रों ने कहा कि यह मसला अब कार्यकारी समिति को सौंप दिया गया है.