ईरान के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ के नये प्रतिबंध की आशंका के मद्देनजर भारत ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय चिंता के लिए राजनयिक समाधान की अपील करते हुए कहा कि बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखने चाहिए और संघर्ष से बचना चाहिए.
ईरान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि ईरान और संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा निगरानी संस्था आईएईए के बीच वार्ता जारी रखने की अहमियत पर लगातार जोर देता रहा है.
कुमार ने कहा कि भारत ईरान और आईएईए के बीच वार्ता को तेज करने का समर्थन करता है. राजनयिक समाधान को समर्थन दोहराते हुए कुमार ने कहा कि भारत को लगता है कि वार्ता के लिए दरवाजे खुला रखना और संघर्ष से बचना आवश्यक है.