भारतीय पुरुष टीम की नजरें एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में लगातार छठे स्वर्ण पदक पर लगी है, जबकि महिला टीम सोमवार से शुरू हो रही स्पर्धा में एक और उपमहाद्वीपीय खिताब अपने नाम करने की कोशिश में होगी.
मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत ने 20 साल पहले बीजिंग में एशियाई खेलों में कबड्डी शामिल किये जाने के बाद से हर बार खिताब जीता है. राकेश कुमार की अगुवाई वाली टीम को चुनौती चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मिलेगी, जिसने चार साल पहले रजत पदक जीता था. राकेश दोहा एशियाई खेलों, 2004 और 2007 विश्व कप में भी भारत के कप्तान थे.
पाकिस्तान के साथ अभ्यास करने वाली ईरानी टीम की नजरें भी पदक पर होंगी, जो दोहा में चौथे स्थान पर रही थी. इनके अलावा बांग्लादेश, जापान, कोरिया और मलेशिया भी खेल रहे हैं.
भारत अभी तक 16वें एशियाई खेलों में 2 ही स्वर्ण जीत सका है, लिहाजा कबड्डी टीम पर सभी की उम्मीदें टिकी हैं. महिला कबड्डी एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही है. कांटिनेंटल चैम्पियनशिप और एशियाई बीच खेलों में भाग ले चुकी टीम अपना लोहा मनवाना चाहेगी.