इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ भारत ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में एक बार फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. टीम इंडिया अगर एक और जीत दर्ज करती है तो वह इस स्थान पर अपना दावा मजबूत कर लेगी.
इंग्लैंड ने श्रृंखला की शुरूआत 113 अंक के साथ चौथे स्थान पर की थी लेकिन अब उसके 110 अंक रह गये हैं जबकि भारत के 112 से 115 अंक हो गये हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
पहले दो मैच हार जाता है तो भारत तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है. वह इस तरह दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से सिर्फ एक अंक पीछे रहेगा.
इंग्लैंड भी रैंकिंग में चौथे स्थान पर रह सकता है बशर्ते वह श्रृंखला के बाकी बचे तीनों मैच जीत ले. श्रृंखला का तीसरा मैच गुरुवार को मोहाली में खेला जाएगा.
एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली पांच स्थान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने हैदराबाद में 37 जबकि दिल्ली में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी.
गौतम गंभीर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वह 32 और नाबाद 84 रन की पारी खेलने के बाद जाक कैलिस के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के
कप्तान हाशिम अमला शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके चोटिल साथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान और आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन तीसरे स्थान पर हैं.
एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान शीर्ष पर बरकरार हैं. न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी दूसरे स्थान पर हैं.
भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. अश्विन पांच स्थान के फायदे से 36वें जबकि जडेजा छह स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं. प्रवीण कुमार
20वें स्थान पर हैं.