आईपीएस अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता बनी किरण बेदी का कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण भारत को हर साल 16 अरब डालर का नुकसान होता है.
वैश्विक मामलों पर शिकागो परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किरण ने कहा, ‘बुनियादी विकास के लिए दिए प्रत्येक 100 रुपये में से सिर्फ 16 रुपये का ही इस्तेमाल हो पाता है और 84 रुपये व्यर्थ चले जाते हैं.’
उन्होंने कहा कि यदि भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो जाए तो वह दुनिया का सबसे विकसित देश बन सकता है. किरण ने लोकपाल विधेयक के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ रहा है क्यों कि उस पर निगरानी और इसके नकरात्मक प्रभाव से निपटने के लिए कोई तंत्र नहीं है.
किरण ने कहा, ‘पिछले दो महीनों में मुख्य लोगों और राजनेताओं को जेल भेजने और अब तक जमानत नहीं दिए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए.’ उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ में भी ‘इंडिया अंगेन्स्ट करप्शन’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, ‘पिछले वषरें में भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है और घोटालों की संख्या भी बढ़ी है.’ आकड़े बताते हैं कि इन घोटाले के लिए उसके अनुसार सजा नहीं है. बेदी ने कहा कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए उन्हें अप्रवासी भारतीयों की अतिरिक्त ताकत की जरूरत महसूस होती है.