scorecardresearch
 

भारत एशियाई खेलों में कुवैत से 0-2 से हारा

भारतीय टीम की एशियाई खेलों की फुटबाल प्रतियोगिता में निराशाजनक शुरुआत रही और उसे आज यहां संघषर्पूर्ण मैच में कुवैत से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय टीम की एशियाई खेलों की फुटबाल प्रतियोगिता में निराशाजनक शुरुआत रही और उसे आज यहां संघषर्पूर्ण मैच में कुवैत से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को मैच में अधिकतर बराबरी की टक्कर दी लेकिन उन्हें शुरू में ही गोल खाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. कुवैत ने भारतीय रक्षापंक्ति की चूक के कारण इंजुरी टाइम में दूसरा गोल किया. उसकी तरफ से ये दोनों गोल स्ट्राइकर खालिद अल आजिमी (छठे और 91वें मिनट) ने किये.

भारत को अब नाकआउट दौर में पहुंचने के लिये मंगलवार को पिछले चैंपियन कतर या गुरुवार को सिंगापुर को हराना होगा. एशियाई खेलों के लिये फुटबाल में चार ग्रुप बनाये गये हैं जिसमें प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें तथा तीसरे स्थान पर आने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अंतिम सोलह में जगह बनाएंगी.

Advertisement

भारतीय टीम छठे मिनट में अल आजमी के गोल से बैकफुट पर पहुंच गयी. आजमी ने बाक्स के बाहर से लगायी गयी फ्री किक पर यह गोल किया. कोच सुखविंदर सिंह की अंडर 23 टीम ने हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वियों को दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया और उन्हें बराबरी की टक्कर दी.

मैच में भारत ने पांच जबकि कुवैत ने छह शाट गोल में जमाये. भारत ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाये रखा लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा. दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में भारतीय डिफेंडर ने गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमनी को बैकपास दिया जिन्होंने गुरप्रीत सिंह संधू की तरफ गेंद दी लेकिन वह गलती से अल आजमी के पास चली गयी जिन्होंने डी रावनन के प्रयास के बावजूद गोल दाग दिया.

Advertisement
Advertisement