भारत गुरुवार को नाभिकीय क्षमता से युक्त बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 2 का परीक्षण ओडिशा स्थित सैन्य ठिकाने से कर सकता है.
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सैन्य अभ्यास के तहत यह परीक्षण भद्रक जिले के ह्वीलर द्वीप से किया जा सकता है.
मध्यम दूरी की दो हजार किमी तक मार करने वाली इस मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल कर लिया गया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पहली बार अग्नि का परीक्षण अप्रैल 1999 में किया था.