प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विनाशकारी भूकंप और सुनामी से प्रभावित जापान को भारत की ओर से मदद करने की पेशकश देते हुए कहा कि हमारे संसाधन आपके लिये उपलब्ध रहेंगे.
सिंह ने जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान को लिखे पत्र में कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में जापान की सरकार और जनता के साथ है. उन्होंने कहा, ‘हम हर जरूरी तरीके से जापान की मदद करने को तैयार हैं. हमारे संसाधन आपके लिये उपलब्ध हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जापान के तट पर आये विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर स्तब्ध रह गये जिसमें जानमाल का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. सिंह ने इस आपदा में अपने करीबी लोगों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.