scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री ने कहा, भारत आतंकियों के निशाने पर

भारत के आतंकवादियों के निशाने पर होने की चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सरकार को बराबर आतंकी खतरों की कुछ न कुछ सूचना मिलती रहती है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत के आतंकवादियों के निशाने पर होने की चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सरकार को बराबर आतंकी खतरों की कुछ न कुछ सूचना मिलती रहती है.

एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत आतंकवादियों के निशाने पर है और हमें लगातार एवं सतत चौकसी बरतनी होती है. हमें लगभग हर दिन आतंकवादियों से खतरे की सूचना मिलती है. वह मुंबई में आतंकवादियों के हमले के खतरे के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक रिपोर्ट है. वास्तव में मुंबई आतंकी हमलों के बाद ऐसे सैंकड़ों खतरों को नाकाम किया गया है. हम चैन से नहीं बैठ सकते. हमें लगातार चौकस रहना होता है. तटरक्षक बल, नौसेना और अन्य सशस्त्र बलों के हमेशा चौकस रहने का जिक्र करते हुए एंटनी ने कहा कि अभी जोर उन द्वीपों की सुरक्षा पर है जहां कोई आबादी नहीं है.

Advertisement
Advertisement