scorecardresearch
 

नारंग ने रजत जीता, बिंद्रा विवादास्पद रूप से बाहर

शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग ने देश के लिये पहला व्यक्तिगत रजत पदक जीता जिससे भारत ने एशियाई खेलों के शुरूआती दिन दो रजत पदक से अपना अभियान शुरू किया जिसमें बीजिंग ओलंपिक के नायक अभिनव बिंद्रा का विवादास्पद रूप से बाहर होना भी शामिल रहा.

Advertisement
X

Advertisement

शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग ने देश के लिये पहला व्यक्तिगत रजत पदक जीता जिससे भारत ने एशियाई खेलों के शुरूआती दिन दो रजत पदक से अपना अभियान शुरू किया जिसमें बीजिंग ओलंपिक के नायक अभिनव बिंद्रा का विवादास्पद रूप से बाहर होना भी शामिल रहा.

राष्ट्रमंडल खेलों के नायक नारंग ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीता जिसके बाद उन्होंने बिंद्रा और संजीव राजपूत के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भी दूसरा स्थान हासिल किया.

हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय शुरूआती दिन पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे जबकि चीन 10 स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य से शीर्ष पर है. जापान दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर हैं.

नारंग के अलावा कोई भी अन्य निशानेबाज आओटी शूटिंग रेंज पर प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया. ओलम्पिक चैम्पियन बिंद्रा क्वालीफाईंग चरण में ‘तकनीकी गलती’ के कारण विवादास्पद रूप से बाहर हो गये.

Advertisement

भारतीय शिविर ने 60 शाट के शुरूआती राउंड में बिंद्रा के 42वें शाट पर काफी हंगामा किया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी ने नौ अंक का शाट लगाया था जबकि उन्हें सात अंक ही दिये गये.

व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय नारंग चीन के 2004 एथेंस ओलंपिक चैम्पियन झू किनान से बराबरी पर थे, जिन्होंने अंतिम तीन शाट में इस भारतीय को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला.{mospagebreak}

सत्ताईस वर्षीय नारंग अपने विश्व रिकार्ड (703.5) से बेहतर नहीं कर पाये और उन्हें 700.7 (597और 103.7) के स्कोर से रजत पर संतोष करना पडा. किनान (702) और कांस्य पदक कोरिया के किवान किम (700) ने जीता.

नारंग ने दोहा एशियाई खेलों में तीन कांस्य पदक जीते थे. भारत के फाइनल में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र निशानेबाज नारंग रहे जबकि बिंद्रा और संजीव राजपूत क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गये.

वहीं शूटिंग रेंज के अलावा भारतीय बैडमिंटन और महिला टेनिस खिलाड़ियों ने टीम स्पर्धा के पहले राउंड में जीत दर्ज की जिससे भारतीयों के लिये दिन मिलाजुला रहा लेकिन आज की सभी स्पर्धाओं में भारतीय साइकिलिस्ट पहले राउंड में बाहर हो गये.

महिला हाकी टीम ने ग्रुप ए मैच में मलेशिया पर 4-0 से जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की. गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने पुरूष बिलियर्डस एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन गीत सेठी पहले राउंड में बाहर हो गये. वैसे भारत के लिये बिलियर्डस स्पर्धा में दिन अच्छा रहा.

Advertisement

निशानेबाजी टीम स्पर्धा में नारंग, बिंद्रा और राजपूत ने 1783 का स्कोर बनाया जो स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन के जिकांग यू, किनान झू और यिफेई काओ से एक अंक से पिछड़ गये. कोरिया ने कांस्य पदक हासिल किया. नारंग ने 597 जबकि बिंद्रा और राजपूत ने 593 का समान स्कोर बनाया.

भारत को हालांकि अन्य वर्गों में निराशा हाथ लगी जब महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम सातवें और पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी.

व्यक्तिगत स्पर्धाओं में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ओंकार सिंह 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन में से एकमात्र भारतीय रहे लेकिन वह भी सातवां स्थान ही हासिल कर सके. {mospagebreak}

महिला व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सुमा शिरूर, तेजस्विनी सावंत और कविता यादव तो फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाये. ये तीनों 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी 1176 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे.

सोमदेव देववर्मन की अगुवाई में भारतीय पुरूष टेनिस टीम ने आज यहां क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि सानिया मिर्जा की अनुपस्थिति में महिला टीम इंडोनेशिया से 0-3 से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गयी.

सोमदेव के नेतृत्व में भारत ने दूसरे राउंड में कतर को 3-0 से परास्त किया, जिसमें उन्होंने और करण रस्तोगी ने एकल मैचों में जीत दर्ज की. लिएंडर पेस और महेश भूपति जैसे स्टार के बिना यहां पहुंची भारतीय टीम अब सातवीं वरीय थाईलैंड से भिड़ेगी जिसने श्रीलंका पर 3-0 से जीत दर्ज की.

Advertisement

हालांकि भारतीय महिलाओं के लिये सानिया के इंडोनेशिया के खिलाफ शुरूआती मुकाबले से हटने का फैसला काफी निराशाजनक था. उन्हें कान में समस्या थी.

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने टीम स्पर्धा में अच्छी शुरूआत करते हुए ग्रुप बी के अपने शुरूआती मुकाबले में लाओस को 3-0 से शिकस्त दी लेकिन उन्हें दूसरे मैच में सिंगापुर से इसी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा.

एक जीत और एक हार से भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम तीन अंक से दूसरे स्थान पर है और ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे सिंगापुर से केवल एक अंक पीछे है. भारत को अगले चरण में पहुंचने के लिये कल मालदीव को हराना पड़ेगा. {mospagebreak}

भारतीय पुरूष टीम के अगले चरण में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है क्योंकि उन्हें ग्रुप डी में चीनी ताइपे से 0-3 से हार मिली. अब उन्हें अगले चरण में प्रवेश के लिये कल के मैच में वियतनाम को परास्त करना होगा. पुरूष स्पर्धा में कोई भी खिलाड़ी एकल मैच नहीं जीत सका.

साइना नेहवाल के दमदार प्रदर्शन और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की संघषर्पूर्ण जीत के बावजूद भारत को बैडमिंटन महिला स्पर्धा के पहले दौर में इंडोनेशिया के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष टीम भी पहले दौर में ही बाहर हो गई. पुरुष टीम को चीनी ताइपे ने 3-1 से हराया. पुरुष टीम के लिए एकमात्र जीत पी कश्यप ने दर्ज की.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली सोनिया चानू ने 48 किग्रा वर्ग में कुल 170 (75 और 95) का वजन उठाकर अपने राष्ट्रमंडल प्रदर्शन में सुधार किया जबकि राष्ट्रमंडल में कांस्य हासिल करने वाली संध्या रानी छठे स्थान पर रही. पुरूष 56 किग्रा वर्ग में वी श्रीनिवास राव और सुखेन डे क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर रहे.

तैराकी में भारतीय तैराक रेहान पोंचा 2:03.96 समय से ओवरआल नौवे स्थान पर रहे और पुरूष बटरफ्लाई फाइनल्स में क्वालीफाई करने से चूक गये क्योंकि शीर्ष आठ खिलाड़ी ही फाइनल्स के लिये प्रवेश कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement