scorecardresearch
 

जापान के साथ एटमी डील फायदेमंद: मनमोहन

जापान के साथ असैन्य परमाणु करार को लेकर चल रही बातचीत के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे दोनों देशों के लिये फायदेमंद बताया और कहा कि भारत के परमाणु क्षेत्र में अनेक अवसर हैं जिनमें जापानी कंपनियां अपनी आधुनिक क्षमताओं के जरिये साझेदार बन सकती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

जापान के साथ असैन्य परमाणु करार को लेकर चल रही बातचीत के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे दोनों देशों के लिये फायदेमंद बताया और कहा कि भारत के परमाणु क्षेत्र में अनेक अवसर हैं जिनमें जापानी कंपनियां अपनी आधुनिक क्षमताओं के जरिये साझेदार बन सकती हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित समझौता दोनों देशों के लिहाज से फायदेमंद होगा और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में वैश्विक प्रयासों में मदद करेगा. दोनों देश इस बाबत दो दौर की बातचीत कर चुके हैं जिनमें प्रगति हुई है और आगे के दौर की बातचीत नवंबर में हो सकती है.

प्रधानमंत्री ने रविवार अपनी जापान यात्रा की औपचारिक शुरूआत से ठीक पहले दिल्ली में जापानी पत्रकारों से कहा कि भारत जैसे विकासशील देश अपने आर्थिक विकास की उंची दर को बरकरार रखने के लिए ऊर्जा के नये स्रोत चाहते हैं. हम परमाणु ऊर्जा को हमारे वैश्विक उर्जा मिश्रण के महत्वपूर्ण घटक के तौर पर देखना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा परमाणु उद्योग बड़े विस्तार के लिए तैयार है और वैश्विक परमाणु उद्योग को भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के विस्तार में भागीदारी के पर्याप्त अवसर होंगे. मनमोहन सिंह ने कहा कि हम चाहेंगे कि जापान इस पहल में हमारा साझीदार बने.

Advertisement
Advertisement