गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि भारत ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में साल 2007 में हुए विस्फोट की जांच के संबंध में एक रिपोर्ट पाकिस्तान को सौंपी है लेकिन उन्होंने इसका विवरण देने से इंकार कर दिया.
संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मलिक ने यह जानकारी दी.
उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत ने यह रिपोर्ट पाकिस्तान को कब सौंपी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय इस रिपोर्ट की जांच कर रहा है.
उन्होंने कहा कि उचित समय पर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा.