प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुलाबी नगरी जयपुर में दसवें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन करते हुए प्रवासी भारतीय श्रमिकों के लिए नयी पेंशन जीवन बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की जिससे 50 लाख से ज्यादा श्रमिक, खासतौर पर खाड़ी देशों में काम करने वाले मजदूर भविष्य के लिए धन बचा सकेंगे.
सिंह ने कहा कि प्रवासी भारतीय श्रमिकों की स्वेच्छा से पुनर्वास और वृद्धावस्था में धन की बचत को बढ़ावा देने में यह योजना कारगर होगी. सिंह ने कहा कि मुझे आपको यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार ने प्रवासी भारतीय श्रमिकों के लिए नयी पेंशन और जीवन बीमा निधि शुरू करने और प्रायोजित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैबिनेट द्वारा हाल ही में मंजूर योजना स्वाभाविक मृत्यु के मामले में भी जीवन बीमा प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय श्रमिकों की लम्बे समय से यह मांग चली आ रही थी और यह योजना उनकी मांग को पूरा करती है. इस योजना के तहत सरकार सभी ग्राहकों को 1,000 रुपये प्रति वर्ष की मदद देगी. योजना का लाभ उठाने वाले लोग 1,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति वर्ष तक जमा करेंगे. प्रवासी महिला श्रमिकों को 1,000 रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त राशि का लाभ मिलेगा.