scorecardresearch
 

भारत में चीन व रूस से कम है भ्रष्टाचार: फिच

वैश्विक साख निर्धारण एजेंसी फिच का कहना है कि चीन और रूस की तुलना में भारत में भ्रष्टाचार कम है.

Advertisement
X

वैश्विक साख निर्धारण एजेंसी फिच का कहना है कि चीन और रूस की तुलना में भारत में भ्रष्टाचार कम है.

Advertisement

फिच समूह के प्रबंध निदेशक (कॉरपोरेट रेटिंग) रिचर्ड हंटर ने कहा, ‘‘भारत में हालांकि बेहद ज्यादा नियमन और कर कानून हैं, जो विदेशी निवेशकों के लिए चिंता की वजह हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार की बात होगी, तो हम निश्चित रूप से भारत को रूस और चीन से नीचे रखेंगे. भारत के लिए मुख्य चिंता नियमन और कर-कानून हैं.’’ हंटर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल, देवास-एंट्रिक्स सौदा तथा आदर्श हाउसिंग घोटाला छाया हुआ है.

हंटर ने कहा कि घोटाले के इन मामलों के सामने आने से भारत के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा डिगा नहीं है. ‘‘निश्चित रूप से भ्रष्टाचार भारत विशेषता नहीं है, जिसमें उसे स्वर्ण पदक हासिल हो सके.’’

हालांकि, हंटर ने कहा कि घरेलू और विदेशी निवेशकों की चिंता भारत के बोझ वाले नियामक ढांचे को लेकर है. भ्रष्टाचार ऐसा कारण है जिसकी वजह से निवेशक चीन नहीं जाना चाहते. ‘‘भारतीय कानून प्रणाली का काफी सम्मान है.’’ उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के लिए भारतीय कंपनियों का रेटिंग परिदृश्य स्थिर है.

Advertisement
Advertisement