scorecardresearch
 

श्रीलंका को 3-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

गत चैम्पियन भारत ने विजयी लय जारी रखते हुए फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 3-0 से हराकर इस द्विपीय देश को टूर्नामेंट से बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना मालदीव से होगा.

Advertisement
X
फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप
फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप

गत चैम्पियन भारत ने विजयी लय जारी रखते हुए फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 3-0 से हराकर इस द्विपीय देश को टूर्नामेंट से बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना मालदीव से होगा.

Advertisement

ग्रुप बी से मालदीव (166) और नेपाल (143) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली थी और अब नौ दिसंबर के पहले मैच में भारत का सामना ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाली मालदीव से होगा जबकि ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम अफगानिस्तान (178) दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ेगी. अफगानिस्तान ने भूटान को 8-1 से हराकर सात अंक से ग्रुप में गोल अंतर से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा. भारत के भी इस जीत से सात अंक रहे.

भूटान को 5-0 से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तेज शुरुआत की और विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर कई हमले बोले लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी.

लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने 50वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. स्टार सुनील छेत्री दायीं ओर से अकेले फुटबाल लेकर गोलपोस्ट की ओर भागे, उन्होंने शाट लगाकर इसे गोलपोस्ट की ओर किया लेकिन गोलकीपर सुजान परेरा ने इसे बाहर कर दिया लेकिन जेजे लालपेखलुआ ने इस पर शानदार शाट लगाकर गोल दागा. सुनील छेत्री ने 69वें मिनट में हेडर से बिलकुल आराम से गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी.

Advertisement

भारत को अतिरिक्त समय में श्रीलंका के बंडारा वाराकागोडा की गलती से किये गये आत्मघाती गोल तीसरा गोल मिला, जिससे भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठे. श्रीलंकाई टीम ने पहले हाफ में रक्षात्मक खेल अपनाया. लेकिन दूसरे हाफ में 53वें मिनट में मोहम्मद शाफ्राज कैज का गोल आफसाइड करार कर दिया गया. दो मिनट बाद उसे बराबरी करने का अच्छा मौका मिला क्योंकि विपक्षी टीम के फाउल पर उसे फ्री किक मिली लेकिन चतुर गुणारत्ना का शाट सीधे भारतीय गोलकीपर करणजीत के हाथों में चला गया.

फीफा रैंकिंग में 162वें स्थान पर काबिज भारत ने दो साल पहले ढाका में खिताब जीता था. उसने भूटान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले टीम संयोजन में कोई बदलाव नहीं किया और अनुभवी राइट विंगर स्टीवन डायस को शुरूआती एकादश के बजाय 79वें मिनट में मैदान पर उतारा.

श्रीलंका ने आठ देशों के क्षेत्रीय टूर्नामेंट में भूटान को 3-0 से परास्त कर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ एक गोल की बढ़त के बावजूद टीम 1-3 से हार गयी और आज की शिकस्त से उसका अभियान भी समाप्त हो गया.

भारतीय स्ट्राइकरों ने आज भी काफी मौके गंवाये. सुनील छेत्री 18वें मिनट में मौका चूक गये. 33वें मिनट में भारतीय कप्तान क्लाइमेक्स लारेंस और विपक्षी टीम के खिलाड़ी की टक्कर से फ्री किक मिली लेकिन क्लाइफोर्ड मिरांडा का शाट गोलपोस्ट के उपर से निकल गया.

Advertisement

तीन मिनट बाद सुनील छेत्री बायीं ओर से फुटबाल लेकर एंथोनी परेरा को क्रास दिया लेकिन वह इसे गोलमुख में नहीं पहुंचा सके. सुनील छेत्री ने 39वें मिनट में सईद रहीम नबी को शानदार क्रास दिया लेकिन जिनका हेडर काफी करीब से चूक गया. अगले ही मिनट में भारतीय फारवर्ड जेजे लालपेखलुआ का शाट श्रीलंकाई गोलकीपर सुजान परेरा के हाथ से लगकर बाहर गया.

इससे पहले कप्तान बलाल आरेजो की हैट्रिक से अफगानिस्तान ने अपने अंतिम लीग मैच में भूटान को 8-1 से शिकस्त दी.

आरेजो ने 15वें, 19वें, 45वें और 85वें मिनट में जबकि अता मोहम्मद यमराली ने चौथे, हारून फखरूद्दीन ने 10वें, जलालुद्दीन शरीत्यार ने 48वें और मोहम्मद यूसुफ माशरीकी ने 61वें मिनट में गोल दागे भूटान की तरफ से एकमात्र गोल चेंचो गेल्थशेन ने 23वें मिनट में किया.

Advertisement
Advertisement