आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को ‘मील का पत्थर’ करार देने के साथ ही भारत ने कहा है कि दुनिया को आतंकवादियों की उन सुरक्षित पनाहगाहों को नष्ट करने के अपने एकजुट प्रयासों को ‘कमजोर नहीं पड़ने’ देना चाहिए, जो पड़ोसी देश में स्थित हैं.
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने एक बयान में कहा,‘‘राष्ट्रपति ओबामा ने अभी-अभी घोषणा की है कि उनकी सरकार ने एक सफल अभियान चलाया जिसकी परिणति पाकिस्तान के भीतर ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के रूप में हुई.’’
उन्होने कहा,‘‘ इस अभियान ने अलकायदा प्रमुख को पकड़ने के लिए करीब एक दशक से चलाए जा रहे प्रयासों को विराम दे दिया है.’’ इस घटनाक्रम को ‘ऐतिहासिक’ और ‘मील का पत्थर’ करार देते हुए मंत्री ने कहा,‘‘सालों से, हजारों निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे आतंकवादी समूहों के हाथों मारे गए.’’
संघर्ष के ‘निर्बाध’ जारी रहने पर जोर देते हुए कृष्णा ने कहा,‘‘आतंकवाद पर काबू पाने और हमारे पड़ोस में आतंकवादियों को जो सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध करायी गयी हैं, उन्हें खत्म करने के लिए दुनिया को अपने प्रयासों को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए.’’