शुरूआती दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच भी ड्रॉ खेलता है तो उसे चार रेटिंग अंक गंवाने पड़ेंगे.
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले आठवें स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड पर 50 अंकों की बढत बनाए हुए था लेकिन दोनों टेस्ट ड्रा रहने के बाद यह स्पष्ट है कि टीम इंडिया को रेटिंग अंक गंवाने पड़ सकते हैं.
आईसीसी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर भारत तीसरा टेस्ट जीतता है तो वह एक अंक गंवाकर 129 अंकों पर पहुंच जाएगा जबकि न्यूजीलैंड दो अंक लेकर 80 अंकों पर पहुंच जाएगा.
अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत लेता है तो उसे नौ अंक मिलेंगे और उसके 87 अंक हो जाएंगे जबकि भारत छह अंक गंवाकर 124 अंकों पर खिसक जाएगा.
अगर श्रृंखला ड्रा रहती है तो भारत चार अंक गंवाएगा जबकि न्यूजीलैंड को पांच अंक मिल जाएंगे.