विश्व चैम्पियन भारत (117) आईसीसी वनडे क्रिकेट टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट में एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि आस्ट्रेलिया (130) ने शीर्ष स्थान की अपनी बढ़त 12 अंक से मजबूत कर ली.
क्रिकेट विश्व कप 2011 खिताब अपने नाम करने के बावजूद भारत इस सालाना रैंकिंग में उप विजेता टीम श्रीलंका (118) के पीछे तीसरे नंबर पर है.
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ऐसा इसलिये है क्योंकि 2008-09 रेटिंग वर्ष में भारत ने 17 वनडे जीते थे और केवल पांच मैचों में हार का सामना किया था, जो उस समय का उसका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी वर्ष आस्ट्रेलिया ने 11 वनडे जीते और 11 वनडे गंवा दिये, इसलिये माइकल क्लार्क की टीम को खराब प्रदर्शन के बावजूद इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा.’’
इसके अनुसार, ‘‘पिछले 12 महीनों में भारत ने नौ वनडे गंवाये, जिसमें अंतिम दो वनडे आठवीं रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज टीम से हारे थे और एक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप चरण में गंवाया था, इसलिये उनका जीत-हार का अनुपात विश्व कप के फाइनल में पहुंचे श्रीलंका और क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (116) की टीम से कम है. ’’
आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वह अपनी टीम को तालिका में शीर्ष पर बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वह रैंकिंग सूची में अपना स्थान बरकरार रखने की कोशिश जारी रखेंगे.
क्लार्क ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बनकर काफी गर्व महसूस कर रही है. हालांकि हम जानते हैं कि शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिये काफी मेहनत करनी होगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टरफाइनल चरण से बाहर होना काफी निराशाजनक था और हमने अभी से ट्राफी हासिल करने की योजना शुरू कर दी है.’’
सालाना रैंकिंग अपटेड इसलिये करायी जाती है ताकि वनडे चैम्पियनशिप तालिका से टीमों की हालिया फार्म का पता चलता रहे. इस तरह से नयी तालिका में एक अगस्त 2009 के बाद से खेले गये मैच शामिल होंगे और एक अगस्त 2008 से 31 जुलाई 2009 तक खेले गये मैचों के परिणाम छोड़ दिये जायेंगे.