scorecardresearch
 

भारत नागपुर टेस्‍ट पारी व 198 रन से जीता

स्पिनर हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा की शानदार फिरकी के दम पर भारत ने हालिया वष्रों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

Advertisement
X

Advertisement

स्पिनर हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा की शानदार फिरकी के दम पर भारत ने हालिया वर्षों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

भारतीय पारी में शानदार 191 रनों का योगदान देने वाले धुरंधर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया है. जबकि पूरी सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले टर्बनेटर हरभजन सिंह को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

 पढ़ें: पहले दिन रहा भारतीय गेंदबाजों का जलवा

पूरी सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके दोनों स्पिनरों ने विकेट से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. हरभजन ने 56 रन देकर तीन और ओझा ने 67 रन देकर दो विकेट लिये.

Advertisement

हरभजन और ओझा ने जहां शीर्षक्रम को समेटा, वहीं ईशांत शर्मा और सुरेश रैना ने निचले क्रम को पवेलियन भेजा. ईशांत ने 15 रन देकर तीन और रैना ने सिर्फ एक रन देकर दो विकेट लिये. कीवी टीम 51.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गई.

पढ़ें: कप्तान धोनी ने फ्लावर का रिकार्ड तोड़ा

पहली पारी में 349 रन से पिछड़ी न्यूजीलैंड टीम पर पारी से हार को टालने का भारी दबाव था. पिछले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले ब्रेंडन मैकुलम (25) 14वें ओवर में ओझा की गेंद पर बैकफुट पर शाट खेलने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए.

मार्टिन गुप्टिल (00) को ओझा ने लेग स्टम्प पर पड़ती गेंद पर पगबाधा आउट किया. ओझा उस समय हैट्रिक पर थे हालांकि वह यह कारनामा नहीं कर सके. न्यूजीलैंड के तीन विकेट 38 रन पर उखड़ गए थे. रास टेलर (29) ने हताशा में स्पिनरों की धुनाई करने की नाकाम कोशिश की. विकेटकीपर जेरेथ होपकिंस आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे.

भारत की जीत कैसी रही, विक्रांत गुप्ता से करें लाइव चैट

सिर्फ आठ रन बनाने के लिये 35 गेंद खेलने वाले होपकिंस ने हरभजन को ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच में रह गई. फारवर्ड शार्ट लेग पर खड़े गौतम गंभीर ने बेहतरीन कैच लपका. जेस्सी राइडर (22) ने दूसरे छोर से अकेले मोर्चा संभालने की कोशिश की. टर्निंग विकेट पर खेलने का तकनीकी कौशल बाकी बल्लेबाजों में नजर नहीं आया जिसका हरभजन ने पूरा फायदा उठाया. {mospagebreak}

Advertisement

हरभजन ने टेलर के रूप में तीसरा विकेट लिया. उनका कैच स्थानापन्न खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने लपका हालांकि टीवी रिप्ले से स्पष्ट नहीं था कि गेंद बल्ले को लगी थी या नहीं.

पढ़ें: राहुल द्रविड़ दोहरे शतक से चूके

सौ रन के भीतर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद मैच का परिणाम स्पष्ट हो गया था. केन विलियमसन (8) को इशांत ने नीचे की ओर जाती गेंद पर बोल्ड किया. राइडर की 53 गेंद की पारी का अंत रैना ने किया.

ईशांत ने दूसरा विकेट टिम साउथी के रूप में लिया जो तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की जीत कैसी रही, विक्रांत गुप्ता से करें लाइव चैट

भारतीय टीमः
महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, वी.वी.एस. लक्ष्मण, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, श्रीसंत

न्यूजीलैंड टीमः
डेनियल विटोरी, मार्टिन गुपतिल, टिम मैकिंतोश, रॉस टेलर, जेस्स राइडर, केन विलियम्सन, गैरेथ हॉपकिंस, ब्रेंडन मैकुलम, एंडी मैकके, क्रिस मार्टिन, टिम साउथी

Advertisement
Advertisement