प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा की भारत की आवश्यकता में परमाणु ऊर्जा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसके इस्तेमाल में ‘‘उच्चतम सुरक्षा मानक’’ अपनाए जाने चाहिए.
प्रधानमंत्री ने यहां साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के रजत जयंती समारोह में कहा कि सुरक्षित एवं वहनीय उर्जा की उपलब्धता प्रगति एवं विकास की भारत की आकांक्षा को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कारक है.
जापान के हाल के फुकूशिमा परमाणु संयंत्र हादसे की पृष्ठभूमि में परमाणु उर्जा पर प्रधानमंत्री की मुहर अहम है. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि विकास प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए देश की स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल उर्जा मिश्रण की मांग में परामणु उर्जा अहम भूमिका निभाएगी.
मनमोहन ने कहा कि हम अपने परमाणु कार्यक्रम के विस्तार की प्रक्रिया में जुटे हैं लेकिन ऐसा करते हुए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में परमाणु उर्जा उच्च सुरक्षा मापदंडों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.