श्रीलंका की नौसेना के हाथों दूसरे मछुआरे के मारे जाने की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग करने से परहेज करना चाहिए. दूसरी ओर कोलंबो ने अपनी संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर दिया है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें रिपोर्ट मिली है कि श्रीलंकाई नौसेना के जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में एक और भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. विदेश मंत्री ने इस घटना की भर्त्सना की है और साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.’ भारत ने इस मामले में कोलंबो में अपने दूतावास से रिपोर्ट भी मांगी है. अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस मामले को ‘बहुत गंभीरता’ से लेते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ करार दिया.
विदेश मंत्री के कार्यालय ने तमिलनाडु के विशेष विभाग से इस मछुआरे और पूरी घटना की जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा है. यह मछुआरा दो साथियों के साथ कोदियाईकराई तट के पास मछली पकड़ने गया था.
इससे पहले मत्स्य पालन विभाग के सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका नौसेना के जवानों ने कथित तौर पर इस व्यक्ति के गले में रस्सी बांधकर उसे पानी में धकेल दिया . इस हमले में इस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं.