अमेरिका ने श्रीलंका को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग द्वारा पारित किये गये प्रस्ताव पर अमल करने के लिये योजना तैयार करने के लिए कहा है.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टॉमी वीटर ने कहा, ‘अमेरिका, श्रीलंका सरकार से अपील करता है कि वह समन्वय की ओर कदम बढ़ाने मे लिए नति तैयार करे और प्रस्ताव के अमल के लिये योजना बनाये. साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य साथियों के साथ उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए काम करे जिनसे श्रीलंका का भविष्य बेहतर होता है.' उन्होंने कहा कि इस प्रयास में अमेरिका श्रीलंका के साथ है. साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस इस प्रस्ताव के पारित होने पर बधाई देता है.
इस प्रस्ताव के तहत श्रीलंका के लोगों के अधिकार और गरिमा के लिए प्रयास किये जायेंगे. पूरे विश्व से इस प्रस्ताव को समर्थन मिला है. भारत ने भी इसके समर्थन में अपना मतदान किया है. इससे पहले विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने भी कहा कि अमेरिका चाहता कि श्रीलंका जल्द से जल्द इस प्रस्ताव के सिफारिशों पर अमल करे.