वीरेंद्र सहवाग के 173 रन और राहुल द्रविड़ के शतकीय प्रहार की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के 22वें और द्रविड़ के 30वें शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 329 रन बनाये. सहवाग और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिये रिकार्ड 237 रन की साझेदारी करके बल्लेबाजों के मददगार सरदार पटेल स्टेडियम पर बड़े स्कोर की नींव रख दी.
उन्होंने सुनील गावस्कर और सुरिंदर अमरनाथ का 1976 में आकलैंड में बनाया 204 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा. मेजबान ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (21) का विकेट लंच से पहले गंवा दिया लेकिन इसके बाद द्रविड़ और सहवाग ने बेहतरीन पारियां खेलकर भारत का दबदबा बनाया.
पहले दिन सचिन तेंदुलकर (13) और वीवीएस लक्ष्मण (7) क्रीज पर हैं. तेंदुलकर को 50 टेस्ट शतक पूरे करने के लिये सिर्फ एक शतक की जरूरत है. कीवियों ने तीन कैच छोड़कर भारतीयों की राह और आसान कर दी. दो बार सहवाग को जीवनदान मिला जब वह 144 और 155 के स्कोर पर थे. {mospagebreak}
सहवाग ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी में 24 चौके और एक छक्का जड़ा. चाय के बाद घुटने की चोट के कारण उन्हें रनर का इस्तेमाल करना पड़ा. द्रविड़ और सहवाग की जोड़ी को तोड़ने के लिये कीवी कप्तान डेनियल विटोरी का कोई प्रयोग नहीं चल सका. सहवाग ने गंभीर के साथ पहले विकेट के लिये 60 रन जोड़े.
द्रविड़ ने धीमी शुरूआत करने के बाद खुलकर खेलते हुए 145वें टेस्ट में 30वां शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने द्रविड़ और सहवाग दोनों को जीवनदान दिया. जेस्सी राइडर की गेंद पर विकेटकीपर जेरेथ होपकिंस ने द्रविड़ का कैच उस समय छोड़ा जब वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम का स्कोर एक विकेट पर 192 रन था.
ऑफ स्पिनर जीतन पटेल ने अपनी ही गेंद पर सहवाग का कैच छोड़ा जब वह 144 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके 11 रन बाद मार्टिन गुप्टिल ने अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन की गेंद पर दिल्ली के इस बल्लेबाज का कैच मिड ऑन में टपकाया. सुबह भारतीय पारी का आकषर्ण सहवाग रहे जिन्होंने लंच से पहले 84 गेंद में 15 चौकों की मदद से 87 रन बना लिये थे. {mospagebreak}
उन्होंने क्रिस मार्टिन और ऑफ स्पिनर पटेल को तगड़ी नसीहत दी. उन्होंने अपना शतक 111 गेंद में पूरा किया. लंच से पहले 51 गेंद में 12 रन बनाने वाले द्रविड़ ने दूसरे सत्र में खुलकर खेला. इस सत्र में भारत ने 32 ओवर में 116 रन बनाये. सहवाग का यह इस साल में छठा शतक है.
पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हामिश बेनेट और मार्टिन ने सहवाग और द्रविड़ की एकाग्रता तोड़ने की कोशिश की. मार्टिन की एक गेंद उनके हेलमेट पर भी जाकर लगी. सहवाग और द्रविड़ के आउट होने के बाद तेंदुलकर और लक्ष्मण ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कोई जोखिम नहीं लिया.
भारत ने चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जगह लक्ष्मण और गंभीर को इस मैच में मौका दिया. वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली और एस श्रीसंत ने अपना स्थान बरकरार रखा.
भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.
न्यूजीलैंड टीमः
ब्रेंडल मैक्यूलम, टिम मैकिंतोश, बी.जे. वाल्टिंग, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, गारेथ हॉपकिंस, जीतन पटेल, हमीश बेनेट्ट, क्रिस मार्टिन.