scorecardresearch
 

अहमदाबाद टेस्‍ट: चौथे दिन भारत का स्‍कोर 82/6

तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने भारत के शीर्ष क्रम को तहस नहस करके रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को जीवंत बनाने के साथ ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर दिया. भारतीय टीम चौथे दिन छह विकेट पर 82 रन बनाकर संघर्ष कर रही है और उसका दारोमदार संकटमोचक वीवीएस लक्ष्मण और पुछल्ले बल्लेबाजों पर टिका हुआ है.

Advertisement
X

Advertisement

तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने भारत के शीर्ष क्रम को तहस नहस करके रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को जीवंत बनाने के साथ ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर दिया. भारतीय टीम चौथे दिन छह विकेट पर 82 रन बनाकर संघर्ष कर रही है और उसका दारोमदार संकटमोचक वीवीएस लक्ष्मण और पुछल्ले बल्लेबाजों पर टिका हुआ है.

चौथे दिन लंच तक नीरस ड्रा की तरफ बढ़ रहा पहला टेस्ट मैच बड़े नाटकीय अंदाज में 57 रन के अंतराल में दस विकेट गिरने से बेहद रोमांचक बन गया. न्यूजीलैंड ने 42 रन के अंदर अपने अंतिम पांच विकेट गंवाये जबकि इसके बाद मार्टिन ने कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत का स्कोर पांच विकेट पर 15 रन कर दिया.

भारत के पहली पारी में 487 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाये. उसकी तरफ से जेसी राइडर के बाद केन विलियमसन (131) ने भी शतक जमाया. वह अपने पदार्पण मैच में सैकड़ा जड़ने वाले आठवें कीवी बल्लेबाज हैं.

Advertisement

इस तरह से भारत को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली लेकिन जल्द ही वह बैकफुट पर पहुंच गया. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना आयाराम गयाराम साबित हुए और केवल 10.1 ओवर में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी.

लक्ष्मण (नाबाद 34) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (22) ने छठे विकेट के लिये 50 रन जोड़कर स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की कुल बढ़त 110 रन हो पायी है और उसके पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर आ गये हैं. लक्ष्मण के साथ दूसरे छोर पर हरभजन सिंह 12 रन पर खेल रहे हैं. भारत की यह दुर्दशा करने वाले मार्टिन ने 25 रन देकर पांच विकेट लिये.{mospagebreak}

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले गंभीर दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और मार्टिन की पारी की तीसरी गेंद ही उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर गेरेथ होपकिन्स के दस्तानों में चली गयी. भारत को करारा झटका तब लगा जब पिछली पारी में 173 रन बनाने वाले सहवाग नान स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हुए. द्रविड़ ने तब विटोरी की गेंद मिडआफ पर खेली थी लेकिन स्‍थापन्‍न क्षेत्ररक्षक मार्टिन गुप्टिल ने उसे बेहतरीन तरीके से रोक दिया जिसके बाद द्रविड़ ने सहवाग को वापस भेजा लेकिन उनसे पहुंचने से पहले गिल्लियां बिखर चुकी थी.

Advertisement

चाय के विश्राम से पहले अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर द्रविड़ भी मार्टिन के शिकार बने. उन्होंने भी विकेटकीपर होपकिन्स ने कैच किया लेकिन वह अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे. तीसरे सत्र में मार्टिन के एक ओवर में दो विश्वसनीय चौके जड़ने वाले तेंदुलकर इसी गेंदबाज के अगले ओवर में इनस्विंगर पर बोल्ड हो गये. मार्टिन ने इसके बाद रैना को रोस टेलर के हाथों कैच कराया. बायें हाथ का यह बल्लेबाज उनकी फुललेंग्थ गेंद को नहीं समझ पाया.

धोनी ने लक्ष्मण के साथ काफी धर्य दिखाया लेकिन मार्टिन के अगले स्पैल में आने के बाद वह शार्ट पिच गेंद को अपने विकेटों पर मारकर भारत का स्कोर छह विकेट पर 65 रन कर गये. लक्ष्मण ने हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखायी और हमेशा की तरह संकट की स्थिति में पूरे धर्य से बल्लेबाज की. उन्होंने अब तक 99 गेंद का सामना करके तीन चौके भी जमाये हैं.{mospagebreak}

इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 331 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 417 रन था तो लग रहा था कि वह पहली पारी में बढ़त ले लेगा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (107 रन देकर चार विकेट) करके भारत को बढ़त दिलायी.

Advertisement

सुबह पिच काफी सपाट लग रही थी और अपनी पारी 87 रन से आगे बढ़ाने वाले विलियमसन इसका पूरा फायदा उठाकर पिछले आठ साल में पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने. उनसे पहले 2002 में स्काट स्टायरिस ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वह कुल 391 मिनट तक क्रीज पर रहे और इस बीच उन्होंने 299 गेंद क सामना करके दस चौके लगाये.

बांग्लादेश दौरे में अपने कैरियर का पहला वन डे शतक जड़ने वाले विलियमसन और कप्तान डेनियल विटोरी (41) ने छठ विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की. ओझा ने विलियमसन को लंच से पहले के अंतिम ओवर में लक्ष्मण के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी.

लंच के बाद कामचलाऊ गेंदबाज रैना ने विटोरी को और ओझा ने विकेटकीपर होपकिन्स को पवेलियन भेजा. तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और जहीर खान ने बाद में क्रमश: जीतन पटेल और हाशिम बेनेट को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया.

भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.

न्यूजीलैंड टीमः
ब्रेंडल मैक्यूलम, टिम मैकिंतोश, बी.जे. वाटलिंग, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, गारेथ हॉपकिंस, जीतन पटेल, हमीश बेनेट्ट, क्रिस मार्टिन.

Advertisement
Advertisement