scorecardresearch
 

भारत पहला वनडे 40 रन से जीता

भारत द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रही न्‍यूजीलैंड की टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. आठवें विकेट के रूप में ग्राथ होपकिंस 16 रन बनाकर आउट हो गए. अश्चिन ने उन्‍हें युसूफ पठान के हा‍थों कैच कराया.

Advertisement
X

Advertisement

शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली के लगातार दूसरे वनडे शतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज 40 रन से हरा दिया.

भारत के 49 ओवर में 276 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.2 ओवर में 236 रन ही बना सकी. भारत के लिये युवराज सिंह, आर अश्विन और एस श्रीसंत ने तीन-तीन विकेट लिये.

टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह को आराम दिया है.

इससे पहले भारतीय पारी का आकषर्ण कोहली की बल्लेबाजी रही. रणजी ट्राफी में लगातार शतक जड़ने वाले दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने 104 गेंद में दस चौकों की मदद से 105 रन बनाये. उन्होंने अपने 50 रन 62 गेंद में पूरे किये जिसमें चार चौके शामिल है. इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में उसने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 118 रन की पारी खेली थी.

Advertisement

कोहली को बायें हाथ के तेज गेंदबाज एंडी मैके ने आउट किया जिन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिये. कोहली के आउट होने के बाद भारत के आखिरी पांच विकेट 26 रन पर गिर गए. भारतीय पारी 49 ओवर पर सिमट गई.{mospagebreak}

इससे पहले न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान रास टेलर ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. नियमित कप्तान डेनियल विटोरी और ब्रेंडन मैकुलम फिटनेस समस्या के कारण नहीं खेल सके.

भारत की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही. विजय दूसरी स्लिप में लपके जाने से बचे जबकि गौतम गंभीर को डेरेल टफी ने कई बार बीट किया. विजय ने 32 गेंद में 29 रन बनाये. गंभीर ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई की कोशिश की और रन आउट होने से बाल बाल बचे. दोनों ने कोई जोखिम लिये बिना रन बनाये. टफी की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शाट खेलने वाले विजय आठवें ओवर में विकेटकीपर जेरेथ होपकिंस को कैच देकर आउट हुए. इसके बाद गंभीर को मैके ने पवेलियन भेजा. बेहद दबाव के बीच उतरे युवराज सिंह ने धीमी शुरूआत की जिससे भारत के अगले पांच ओवर में सिर्फ 17 रन बने.

युवराज ने जल्द ही कीवी स्पिनरों के सामने हाथ खोलने शुरू कर दिये. न्यूजीलैंड को विटोरी की कमी खली.

युवराज ने अपनी पारी में सात चौके लगाये लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. वह टफी का दूसरा शिकार बने. तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी में कोहली ने इक्के दुक्के रन लेने पर जोर दिया जबकि युवराज ने चौके जड़े.

Advertisement

सुरेश रैना का टेस्ट श्रृंखला का खराब फार्म यहां भी जारी रहा जो 18 गेंद में 13 रन बनाकर मिल्स की गेंद पर आउट हुए. कोहली के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक सका. युसूफ पठान ने 19 गेंद में 29 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है.

कीवी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 10वें ओवर में 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.{mospagebreak}
पहले मैच में प्रवीण कुमार की जगह ऐन मौके पर टीम में शामिल किये गए नेहरा ने सातवें ओवर में जैमी हाउ को विजय के हाथों लपकवाकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद अश्विन की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल (30) ने मुनाफ पटेल को कैच थमाया. विलियमसन और कार्यवाहक कप्तान टेलर ने तीसरे विकेट के लिये 67 रन जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को युवराज ने विलियमसन (25) का विकेट लेकर तोड़ा. विकेट के पीछे रिधिमान साहा ने उनका कैच लपका.

अगले बल्लेबाज स्काट स्टायरिस भी युवराज का शिकार हुए जिन्होंने खराब शाट खेलकर युसूफ पठान को कैच थमाया. युवराज ने डेरेल टफी के रूप में तीसरा विकेट लिया जो चार रन बनाकर रैना को कैच देकर पवेलियन लौटे.

इससे पहले ग्रांट एलियोट को एस श्रीसंत ने पठान के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. एक छोर से विकेटों का पतझड़ देख रहे टेलर की भी एकाग्रता टूटी और अश्विन की गेंद पर वह चकमा खा गए. उन्होंने 69 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाये.

Advertisement

भारत की जीत इस समय आसान दिख रही थी हालांकि नाथन मैकुलम (35) और काइल मिल्स (32) ने नौवें विकेट के लिये 67 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को मैच में लौटाने की काफी कोशिश की. श्रीसंत ने 46वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दोनों को पवेलियन भेजकर कीवी पारी का अंत किया. 
टीमें
भारत:
मुरली विजय, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान शाह, आर अश्विन, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल और एस श्रीसंथ.
न्‍यूजीलैंड: जेमी हाउ, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्‍कॉट स्‍टॉयरिस, केन विलियम्‍सन, ग्रांट एलिट, ग्राथ होपकिंस, नाथन मैक्‍ककुलम और काइल मिल्‍स.

Advertisement
Advertisement