scorecardresearch
 

सचिन और स्‍टेन का जादू चला

बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 51वें टेस्ट शतक और हरभजन सिंह के दो झटकों के दम पर भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर भेजकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

Advertisement
X

Advertisement

बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 51वें टेस्ट शतक और हरभजन सिंह के दो झटकों के दम पर भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर भेजकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

तेंदुलकर ने 146 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 465 मिनट क्रीज पर बिताये और इस बीच 314 गेंद का सामना करके 17 चौके और दो छक्के लगाये. उनकी इस पारी से भारत 364 रन बनाकर दो रन की मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. अपनी पहली पारी में 362 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 52 रन बनाये थे और उसे अभी 50 रन की बढ़त हासिल है.

तीसरा दिन तेंदुलकर के नाम रहा जिन्होंने श्रृंखला में दूसरा शतक जमाकर भारतीयों का पलड़ा भारी कर दिया. उन्होंने इस बीच गौतम गंभीर ( 93) के साथ तीसरे विकेट के लिये 176 रन और हरभजन सिंह (40) के साथ सातवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारियां की. डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 75 रन देकर पांच विकेट लिये.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को स्मिथ (29) और एल्विरो पीटरसन ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन हरभजन ने दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले भारत को 11 गेद के अंदर दो सफलताएं दिलायी. स्मिथ उनकी गुडलेंग्थ गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलना चाहते थे लेकिन वह चूक गये और पगबाधा होकर पवेलियन लौटे.{mospagebreak} इसके बाद नाइटवाचमैन पाल हैरिस (शून्य) को उनकी गेंद नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह भी पगबाधा आउट हो गये. स्टंप उखड़ने के समय पीटरसन (नाबाद 22) के साथ हाशिम अमला खेल रहे थे जिन्हें अभी अपना खाता खोलना है.

तेंदुलकर ने स्टेन की गेंद पर ही एक रन लेकर अपना 50वां रन पूरा किया. इसके बाद यह स्टार बल्लेबाज हालांकि जम गया और उन्होंने क्रीज के दोनों तरफ कुछ अच्छे शाट लगाये. गंभीर भी धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर पवेलियन लौटे.

बायें हाथ के स्पिनर पाल हैरिस की ‘रफ एरिया’ की गयी गेंद को गंभीर ने बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मार्क बाउचर के पास पहुंच गयी. गंभीर ने अपनी पारी में 222 गेंद खेली तथा 13 चौके लगाये.

गंभीर की जगह पर उतरे वीवीएस लक्ष्मण (15) अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने आते ही तीन चौके जमाये लेकिन उन्हें बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. विडंबना देखिये कि तब हैरिस ने तेंदुलकर का कैच छोड़ दिया था लेकिन इस पर लक्ष्मण रन आउट हो गये.

Advertisement

तेंदुलकर ने आगे बढ़कर शाट जमाया लेकिन गेंदबाज हैरिस उस पर केवल हाथ ही स्पर्श कर पाये. लक्ष्मण तब क्रीज से बाहर थे और गेंद नानस्ट्राइकर छोर पर विकेट पर लग गयी.

स्टेन ने अगले ओवर में ही धोनी को आउट कर दिया . गेंद तब तेजी से स्विंग होकर आफ स्टंप से बाहर निकल रही थी जिसे भारतीय कप्तान ने खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर तीसरी स्लिप में एशवेल प्रिंस के पास पहुंच गयी.

हरभजन ने शुरू में कुछ तेजी दिखायी लेकिन बाद में उन्होंने भी तेंदुलकर की तरह टिककर खेलने को तरजीह दी जिससे भारत दूसरे सत्र में 25 ओवर में 79 रन ही बना पाया. हरभजन ने इस बीच हालांकि स्टेन की गेद पर छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किये. तेंदुलकर ने चाय के विश्राम के बाद हैरिस को इसी तरह का सबक सिखाया.

स्टेन ने हरभजन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. हरभजन ने बाउंसर पर पुल करने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले पर सही तरह से नहीं आयी और डीप स्क्वायर लेग में स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक जे पी डुमिनी ने दौड़कर उसे कैच मे तब्दील कर दिया. हरभजन की 67 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं.

Advertisement

तेंदुलकर की धैयपूर्ण पारी का अंत आखिर में मोर्कल ने किया जिनकी गेंद उनके बल्ले का छकाती हुई आफ स्टंप उखाड़ गयी. इसके बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी. जहीर खान (23) हालांकि स्टेन पर दो छक्के जड़कर भारतीय स्कोर दक्षिण अफ्रीकी योग से आगे ले जाने में सफल रहे.

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, एस. श्रीसंथ, महेंद्र सिंह धौनी, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा

द.अफ्रीका: ग्रिम स्मिथ, मार्क बाउचर, एबी डीविलियर्स, जैक्स कालिस, एशवेल प्रिंस, हाशिम अमला, डेल स्टेन, पॉल हैरिस, मोर्ने मोर्केल, लोनवाबो सोतसोबे, एल्वीरो पीटरसन

Advertisement
Advertisement