scorecardresearch
 

भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (नाबाद 53) और चेतेश्वर पुजारा (73) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली और इस तरह इतिहास रच दिया.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (नाबाद 53) और चेतेश्वर पुजारा (73) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली और इस तरह इतिहास रच दिया.

Advertisement

यह पहली बार है जब भारत ने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया है. साथ ही, अक्तूबर 1995 के बाद से भारत की बैंगलोर में यह पहली जीत है. तब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में टेस्ट और श्रृंखला जीतने के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया और तेंदुलकर, पुजारा के अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (37) और राहुल द्रविड़ (नाबाद 21) की मदद से भारत ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ष 1982 के बाद यह पहला मौका है जब किसी टीम ने उसका सूपड़ा साफ किया है. वर्ष 1982 में पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था. रिकी पोंटिंग को भी अब अपनी कप्तानी में भारत के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए और इंतजार करना होगा.

Advertisement

मोहाली में पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया ने श्रृंखला जीतकर बार्डर-गावस्कर ट्राफी पर भी कब्जा जमाया. इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की स्थिति और मजबूत कर ली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई. {mospagebreak}

पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम किया. उन्होंने स्पिनर नाथन हारिट्ज की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर भारतीय खेमे और चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए हजारों दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया.

दूसरी पारी में 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में हिल्फेनहास ने सहवाग को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच आउट करवाकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के स्थान पर ‘फर्स्ट डाउन’ पर सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा को भेजा गया. पदार्पण टेस्ट खेल रहे इस बल्लेबाज ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निराश नहीं किया.

पुजारा ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 72 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को काफी हद तक समाप्त कर दिया. विजय ने 45 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए और वह वाटसन का शिकार बने. वाटसन की गेंद पर विजय चकमा खा गए और पगबाधा आउट हुए. पुजारा का साथ देने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रीज पर आए और इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं. {mospagebreak}

Advertisement

पुजारा ने पांचवें दिन की टूटी विकेट पर भी स्वाभाविक शाट लगाए और 89 गेंदों की पारी में सात चौके जड़े. हारिट्ज की एक स्पिन गेंद को पुजारा समझने में नाकामयाब रहे और बोल्ड हो गए. चायकाल के समय भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन था. दिन के अंतिम सत्र में सचिन और राहुल द्रविड़ ने जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं. इस बीच सचिन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 77 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो जोरदार छक्के जड़े.

द्रविड़ ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और शांतिपूर्वक ढंग से भारत को एतिहासिक जीत तक पहुंचाया. इससे पहले सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 202 से आगे बढ़ाना शुरू की. {mospagebreak}

भारतीय तेज गेंदबाजों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया को इसे स्कोर में केवल 21 रन जोड़ने दिए और मेहमान टीम 223 रन पर आउट हुई. बाएं हाथ के स्टार गेंदबाज जहीर खान ने मिशेल जानसन (11) और इसके बाद श्रीसंत ने हिल्फेनहास (00) को बोल्ड किया. जहीर ने पीटर जार्ज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.

इससे पहले चौथे दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (214) के दोहरे शतक के बाद प्रज्ञान ओझा (4 विकेट) और हरभजन सिंह (3 विकेट) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसते हुए श्रृंखला में क्लीन स्वीप की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए.

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सचिन तेंदुलकर, मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, चेतेश्‍वर पुजारा, श्रीसंत, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा

ऑस्‍ट्रेलिया: शेन वाटसन, साइमन कैटिच, रिकी पोटिंग, माइकल हसी, माइकल क्‍लार्क, नॉर्थ, टीम पेन, मिशेल जॉनसन, पीटर जॉर्ज, हिलफेनहॉस, नॉथन हॉरिज

Advertisement
Advertisement