एशियाई खेलों में पांच बार स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने छठे सोने के तमगे की ओर कदम बढाते हुए जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
कबड्डी को वर्ष 1990 में एशियाई खेलों में शामिल किया गया था और भारतीय टीम ने अब तक हर बार इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 52-17 से हराया.
भारतीय खिलाड़ियों के सामने जापानी खिलाड़ी बौने साबित हुए और भारतीयों ने पहले हाफ में 26-5 से बढ़त बनाकर शानदार शुरूआत की. इसके बाद जापानी टीम ने 12 अंक हासिल करके वापसी की कोशिश की लेकिन यह प्रदर्शन भारत के 26 अंकों के मुकाबले नाकाफी था.
भारत अब स्वर्ण पदक मुकाबले में ईरान से भिड़ेगा. ईरान सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 17-16 से हराकर यहां पहुंचा है.
महिला वर्ग में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ईरान से भिड़ेंगी.