scorecardresearch
 

कश्मीर समझौते के नजदीक पहुंच गए थे भारत-पाक: मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान उनके कार्यकाल में कश्मीर मुद्दे पर एक समझौते का मसौदा तैयार करने की ओर बढ़ रहे थे तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वास्तव में क्षेत्र में शांति के लिए प्रतिबद्ध थे.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान उनके कार्यकाल में कश्मीर मुद्दे पर एक समझौते का मसौदा तैयार करने की ओर बढ़ रहे थे तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वास्तव में क्षेत्र में शांति के लिए प्रतिबद्ध थे.

मुशर्रफ ने नेशनल पब्लिक रेडियो को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘मैं निश्चित रूप से शांति के प्रयास कर रहा था और हम इस संबंध में सफल भी हो रहे थे. मैं शांति स्थापना के प्रति 
ईमानदारी से किये गए प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘हम लगभग सभी तीनों मुद्दों पर शांति स्थापना के बहुत नजदीक पहुंच गए थे. इसमें तीसरा कश्मीर का मुद्दा था. हमने इस बारे में कुछ मापदंड बनाये थे और हम इस संबंध में एक समझौते के बहुत नजदीक थे.’

Advertisement
Advertisement