टेस्ट में कंगारुओं को धूल चटाने के बाद अब बारी वनडे में बादशाहत साबित करने की है. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे टीम इंडिया कोच्चि पहुंची जहां 17 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाना है.
थोड़े आराम के बाद टीम इंडिया ने दोपहर में अभ्यास भी किया. वहीं कंगारूओं ने सुबह से ही नेट्स पर पसीना बहाया.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में पांच वनडे खेले जाने हैं.