scorecardresearch
 

भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाकात; सुरक्षा, व्यापार, सियाचिन पर होगी चर्चा

आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव मिलेंगे. दोनो के बीच कॉन्फीडेंस बिल्डिंग मेजर्स पर चर्चा होगी. बाद में दोनो देशों के विदेश सचिव मुलाकात और चर्चा करेंगे. इस मुलाकात के बाद दोनो देशों के बीच उठाए जाने वाले कदमों का एलान होगा.

Advertisement
X
भारत-पाक का झंडा
भारत-पाक का झंडा

आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव मिलेंगे. दोनो के बीच कॉन्फीडेंस बिल्डिंग मेजर्स पर चर्चा होगी. बाद में दोनो देशों के विदेश सचिव मुलाकात और चर्चा करेंगे. इस मुलाकात के बाद दोनो देशों के बीच उठाए जाने वाले कदमों का एलान होगा.

Advertisement

तस्वीरों में देखें भारत दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन

करीब ढाई महीने बाद एक बार फिर आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव. दोनों इस बार दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मिलेंगे. दोनों के बीच बात होगी तमाम मुद्दों पर ताकि भारत की यात्रा पर आ रही पाकिस्तान की नई नवेली कम उम्र की विदेश मंत्री हीना रब्बानी और एसएम कृष्णा के बीच वार्ता का सही आधार बनाया जा सके.

सूत्रों के मुताबिक सचिव स्तर वार्ता में 26/11 की जांच में तेजी लाने की बात भारत पाकिस्तान से कहेगा. भारत अभी 13/7 आतंकी हमले की बात नहीं करेगा क्योंकि इस हमले के सीमा पार रिश्ते अबतक साबित नहीं हुए हैं.

हिलेरी-कृष्णा बातचीत में आतंक अहम मुद्दा
अमेरिका में रहकर आईएसआई के पैसे से कश्मीर पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले गुलाम नबी फई का मामला भी भारत पाकिस्तान के सामने रखेगा.

Advertisement

पाक विदेशी मंत्री हीना रब्बानी का कश्मीर के हुर्रियत नेताओं से मुलाकात का प्रोग्राम भारत को नही पसंद है लिहाजा इस बाबत भी बात होगी. क्रॉस-एलओसी-सीबीएम जिसमें श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा की फ्रिक्वेंस बढ़ाने और एलओसी के इर्द-गिर्द व्यापार के दिन बढ़ाने पर चर्चा होगी.

सुरक्षा, व्यापार, जलविवाद और सियाचिन के अलावा दोनो देशों के बीच रिश्तों को बढ़ाने वाले नए क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी.

27 जुलाई को विदेश मंत्री मिलेंगे और सचिव स्तर पर निर्धारित विषयों पर बात करेंगें ताकि आने वाले समय में दोनो देशों के बीच रिश्तों की रेखा को स्पष्ट कर सकें. वैसे हीना भारत आने से पहले अपने रुख का अहसास कर चुकी हैं.

देखें क्‍या कहा हिलेरी क्लिंटन ने...
चौंतीस साल की हीना रब्बानी पाकिस्तानी पंजाब के रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता और चाचा का पंजाब की राजनीति में तगड़ा दखल है.1999 में लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में बीएससी ऑनर्स करने वाली हीना ने अमेरिका की मैसाचुसेट्स युनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है.

परवेज मुशर्रफ और जरदारी की सरकार में शामिल रहना उनके सियासी रसूख को दर्शाता है. विदेशी मोर्चे पर अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने अगर कम उम्र की विदेशमंत्री के हाथ में देश के विदेशी रिश्तों की बागडोर सौंपी है तो निश्चित ही उनकी समझ और शख्सियत पर देश को भरोसा होगा.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement