ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रा के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है.
चौबीस वर्षीय भारतीय छात्रा के सूटकेस में रखे शव को पिछले सप्ताह सिडनी के एक नहर से बरामद किया गया. स्थानीय पुलिस के जारी बयान में बताया गया, ‘‘11 मार्च की सुबह को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मिडोबैंक पार्क के पास के नहर से सूटकेस में रखे महिला के शव को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी.’’
मृतक की पहचान भारतीय छात्रा तोशा ठक्कर के तौर पर की गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. पुलिस ने इस हत्या मामले में 19 वर्षीय डैनियल स्टानी रेजिनाल्ड को गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपी से हत्या और यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि पीड़ित छात्रा को आखिरी बार नौ मार्च को जिंदा देखा गया था. तोशा ठक्कर सिडनी कालेज ऑफ बिजनेस एंड आईटी में अकाउंट की पढ़ाई कर रही थी और वह आस्ट्रेलिया की स्थायी निवासी थी.{mospagebreak}
ठक्कर के दोस्तों और परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसे क्यों मारा गया. गौरतलब है कि ठक्कर का शव सूटकेस में रखा गया था और मिडोबैंक पार्क के पास नहर से तेल पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान मजदूरों ने इसे देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
सिडनी मार्निंग हेराल्ड समाचार पत्र के अनुसार आरोपी कोड्रोन स्थित ठक्कर के घर के समीप ही रहता था और सप्ताहांत को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वीडियो लिंक के जरिये पारामाटा की स्थानीय अदालत में कल पेश किया. अदालत ने उसे जमानत देने से मना कर दिया.