स्विस बैंक के एक पूर्व बैंकर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आजतक से खास बातचीत में रुडोल्फ एल्मर ने बताया कि भारत के लाखों करोड़ो रुपए काला धन के तौर पर स्विस बैंकों में जमा हैं. दावा ये भी किया कि पैसे जमा करने वालों में राजनेता और कई क्रिकेटर भी हैं.
पढ़ें: आजतक पर स्विस बैंक के खातों का कच्चा चिट्ठा...
भारत के लाखों करोड़ रुपए काला धन के तौर पर जमा हैं स्विटजरलैंड के बैंकों में. ये खुलासा किया है उस शख्स ने जो खुद इन स्विस बैंकों में काम कर चुका है. कुछ महीने पहले ही रुडोल्फ ने तब दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया जब टैक्स चोरी करने वाले 2 हजार लोगों के नाम उसने विकीलीक्स को सौंप दिए थे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
रुडोल्फ की मानें तो भारत के राजनेताओं से लेकर क्रिकेटरों तक ने स्वीस बैंक में पैसे जमा किए हैं. एल्मर की मानें तो ऐसा नहीं है कि भारतीयों ने स्विस बैंकों में सिर्फ पैसे ही जमा किए हों. सोना से लेकर पेंटिंग तक भारतीयों के स्वीस बैंकों के खाते में हैं.
एल्मर ने ये भी दावा किया कि भारत सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए कभी गंभीर कोशिश नहीं की. भारत सरकार अबतक दावे करती रही है कि स्विस बैंक से कालाधन लाने के मुद्दे पर वो स्विटजरलैंड पर दबाव बना रही है. लेकिन एल्मर इन दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.