सीने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती श्री सत्य साईं बाबा अब भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. उनकी देखरेख कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनके सभी आवश्यक अंग सही तरह से काम कर रहे हैं.
श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘साईं बाबा की हालत आज भी वैसी ही है, जैसी कल थी.’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उनके सभी अहम अंग स्थिर तरीके से काम कर रहे हैं. उन्हें अब भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और धीमे तरीके से डायलासिस प्रक्रिया भी चल रही है.’
सत्या साईं के करोड़ों भक्त उनकी ज़िंदगी के लिए दुआ कर रहे हैं. सत्य साईं बाबा को सांस लेने में परेशानी बताई जा रही है, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत नाज़ुक है. दूसरी तरफ़ भक्तों की शिक़ायत है कि अस्पताल वाले सत्य साईं की हालत के बारे में कोई ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे रहे हैं. आंध्रप्रदेश के पुट्टुपार्थी में सत्यासाई बाबा का इलाज प्रशांति ग्राम के अस्पताल में चल रहा है. उनकी बीमारी की खबर सुनकर सैकड़ों भक्तों ने पुट्टपार्थी आश्रम में घुसने की कोशिश की.
वहीं पुट्टपर्ती में बेकाबू भक्तों के मद्देनजर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई गई है. साईंबाबा के अनुयायी बाबा को देखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जिलाधीश और दूसरे अधिकारियों ने ऐसा नहीं होने दिया, जिसके बाद लोगों ने कथित तौर पर अधिकारियों पर हमला कर दिया था.