मुंबई में जन्मे उद्योगपति संजीव मेहता की ईस्ट इंडिया कंपनी को नये सिरे से शुरू करने की योजना है.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत पर कई दशकों तक शासन किया था। मेहता की अगले माह लंदन के बीचोंबीच कॉनडिट स्ट्रीट पर कंपनी स्टोर खोलने की योजना है.
मेहता ने कंपनी को खरीदने की इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा, े जिस कपंनी ने कभी हम पर राज किया उसे खरीदने का अनुभव अवर्णनीय है. मेहता ने कहा कि उन्होंने पूर्व ईस्ट इंडिया कंपनी के कारोबारी स्थलों, संग्रहालयों का दौरा करने के लिए दुनिया भर की यात्रा की.
उन्होंने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी का भाव भी रहा. मैंने इस ब्रांड को खड़ा नहीं किया लेकिन मैं इसे उसी तरह आगे बढाना चाहता था जैसा इसे बनाने वालों ने किया. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना मुख्यत: ईस्ट इंडीज पर कारोबार के लिए हुई थी लेकिन बाद में यह सिमट कर भारतीय उपमहाद्वीप तथा चीन तक रह गई. इंग्लिश रायल चार्टर के यह कंपनी 1600 में स्थापित हुई.
कंपनी का एक जनवरी 1874 को विघटन हो गया था.