दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने अपनी विवादित आत्मकथा ‘टू द प्वाइंट’ में कहा है कि भारतीय क्रिकेटर ज्यादा शराबखोरी नहीं करते लेकिन जश्न मनाने में काफी शोर करते हैं.
गिब्स ने आईपीएल 2009 का जिक्र करते हुए एक अंश में लिखा है, ‘मेरे भारतीय साथी मैदान पर भले ही खामोश रहें लेकिन ट्राफी जीतने पर काफी शोर मचाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैने अपने जीवन में कभी किसी को जीतने पर इतना खुश होते नहीं देखा.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेटर ज्यादा शराब नहीं पीते. रोहित शर्मा और एंड्रयू साइमंड्स खुमार में हों तो आलम देखने लायक होता है.’ आईपीएल की पार्टियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के पूर्व सुप्रीमो ललित मोदी की हर पार्टी में शैंपेन की बारिश होती थी और काफी लड़कियां रहती थी. हम सभी ने इसका मजा लिया.