scorecardresearch
 

भारतीय छात्र की हत्या के मामले में आरोप तय

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के मामले में आज एक किशोर पर आरोप तय किए. अदालत को सुनवाई के दौरान बताया गया कि पीड़ित को धमकियां दी जातीं थीं और मौत से पहले कम से कम दो बार उसका पीछा भी किया गया था.

Advertisement
X

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के मामले में आज एक किशोर पर आरोप तय किए. अदालत को सुनवाई के दौरान बताया गया कि पीड़ित को धमकियां दी जातीं थीं और मौत से पहले कम से कम दो बार उसका पीछा भी किया गया था.

मेलबर्न की बाल अदालत में 16 वर्षीय इस किशोर को पेश किया गया. कानूनी प्रक्रिया के कारण किशोर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि किशोर पर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी जाएगी. नितिन दो जनवरी की रात को अपने काम पर जा रहा था, तभी किसी ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी. हमले के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

अभियोजक ने बताया कि नितिन के एक दोस्त ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल किसी अजनबी ने नितिन को धमकी दी थी. वह अजनबी नितिन की तलाश में उस रेस्टॉरेंट में भी गया था, जहां वह काम करता था. न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
Advertisement