ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के मामले में आज एक किशोर पर आरोप तय किए. अदालत को सुनवाई के दौरान बताया गया कि पीड़ित को धमकियां दी जातीं थीं और मौत से पहले कम से कम दो बार उसका पीछा भी किया गया था.
मेलबर्न की बाल अदालत में 16 वर्षीय इस किशोर को पेश किया गया. कानूनी प्रक्रिया के कारण किशोर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि किशोर पर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी जाएगी. नितिन दो जनवरी की रात को अपने काम पर जा रहा था, तभी किसी ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी. हमले के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी.
अभियोजक ने बताया कि नितिन के एक दोस्त ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल किसी अजनबी ने नितिन को धमकी दी थी. वह अजनबी नितिन की तलाश में उस रेस्टॉरेंट में भी गया था, जहां वह काम करता था. न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी.