आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के छात्र की अमेरिका के टेक्सास में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विजयचंद्र नाम का यह छात्र अमेरिका में एमएस की पढ़ाई कर रहा था. उसकी उम्र 21 साल थी.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि एमएस के छात्र वाई. विजयचंद्र पढ़ाई के साथ-साथ एक पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था. पेट्रोल पंप पर लगी एक दुकान पर विजयचंद्र काम कर रहा था कि तभी दो नकाबपोश बदमाश वहां आए. लूटपाट के इरादे से दुकान में घुसे एक बदमाश ने विजय पर एक के बाद एक पूरी पांच गोलियां चलाईं. दुकान पर लगे सीसीटीवी में ये गोलीबारी की घटना कैद हुई है.
तेलुगु एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका के अध्यक्ष के .जयराम ने पत्रकारों को बताया कि छात्र के शव को स्वदेश लाने की कोशिश की जा रही है. जयराम ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 31 दिसंबर तक शव के यहां पहुंच जाने का आश्वासन दिया. अमेरिकी पुलिस दोनों नकाबपोशों की तलाश कर रही है.