scorecardresearch
 

कृष्णा और हिलेरी ने की द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन के साथ द्विपक्षीय संबंधों और भारत-अमेरिका रणनीतिक संवाद के अगले दौर के लिए उनकी आगामी भारत यात्रा पर चर्चा की.

Advertisement
X
External Affairs Minister S.M. Krishna
External Affairs Minister S.M. Krishna

Advertisement

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन के साथ द्विपक्षीय संबंधों और भारत-अमेरिका रणनीतिक संवाद के अगले दौर के लिए उनकी आगामी भारत यात्रा पर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक फोन पर हुई बातचीत में कृष्णा ने ट्राई वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के मुद्दे पर तथा मिस्र के हालिया घटनाक्रम पर भी चर्चा की.

कृष्णा ने हिलेरी का स्वागत करते हुए कहा कि वह उनकी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं. हिलेरी भारत अमेरिका रणनीतिक संवाद के अगले दौर के लिए अप्रैल में भारत आएंगी.

कृष्णा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए भारत के एजेंडा को आगे बढ़ाने तथा ट्राई वैली विश्वविद्यालय के 1000 से अधिक भारतीय छात्रों की स्थिति पर विचार के लिए बृहस्पतिवार से यहां आए हुए हैं. इन छात्रों का वीजा समाप्त हो गया है.

Advertisement

कैलिफोर्निया की एक अदालत में जनवरी में दर्ज एक संघीय शिकायत में कहा गया है कि ट्राई वैली विश्वविद्यालय ने विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से आब्रजन दर्जा हासिल करने में मदद की है. बताया जाता है कि इस विश्वविद्यालय में 1,555 छात्र हैं. इनमें से कम से कम 95 फीसदी भारतीय छात्र हैं.

इन छात्रों के मुद्दे पर कृष्णा ने हिलेरी से कहा कि अमेरिका विश्वविद्यालय की जांच रहा है और ऐसे में छात्रों के मामले पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार विमर्श करना चाहिए ताकि उनके मामले जल्द सुलझाए जा सकें और वे अन्य संस्थानों में दाखिला ले सकें.

कृष्णा ने शनिवार को ऐसे करीब 30 छात्रों से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मिस्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की. वहां कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद, हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा और उनका तीस साल का शासन समाप्त हो गया. भारत और अमेरिका दोनों ने ही मुबारक के इस्तीफे का स्वागत किया था.

Advertisement
Advertisement