scorecardresearch
 

भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने जीता कांस्य | पदक तालिका

भारतीय महिला स्क्वाश टीम को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार मलेशिया के हाथों 0-2 से मिली शिकस्त के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय महिला स्क्वाश टीम को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार मलेशिया के हाथों 0-2 से मिली शिकस्त के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

भारतीय खिलाड़ी अपने से ऊंची रैंकिंग पर काबिज मलेशिया की बराबरी नहीं कर सकी जिसमें अनाका एलेनकामोनी को पहले मुकाबले में वी वर्न लो से 0-3 से हार मिली और इसके बाद दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल एन डेविड ने इसी अंतर से जोशना चिनप्पा तो परास्त किया.

जोशना, अनाका, दीपिका पल्लीकल और अन्वेषा रेड्डी की भारतीय चौकड़ी को कोरियाई खिलाड़ियों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जिन्हें दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग से 0-2 से हार मिली थी.

मलेशिया और हांगकांग की टीमें कल स्वर्ण पदक के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी. आज एकतरफा सेमीफाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह से चुनौती पेश नहीं कर सकी और अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गयी.

Advertisement

वी वर्न लो ने अनाका को महज 22 मिनट में 11-2, 11-4, 11-6 से परास्त किया. भारतीय स्टार खिलाड़ी जोशना का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकोल ने जोशना को सिर्फ 18 मिनट में 11-4, 11-2, 11-3 से हरा दिया जिससे अन्वेषा और डेलिया ओडेटे अर्नाल्ड के बीच मुकाबले का कोई महत्व नहीं रह गया.

भारतीय पुरूष टीम आज सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement