scorecardresearch
 

महंगाई के कारण कम खर्च करने लगे हैं भारतीय

महंगाई अब लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है. जरूरी उपभोग की वस्तुओं के ऊंचे दाम के कारण लोगों ने अपने खर्चे में कटौती करनी शुरू कर दी है.

Advertisement
X

महंगाई अब लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है. जरूरी उपभोग की वस्तुओं के ऊंचे दाम के कारण लोगों ने अपने खर्चे में कटौती करनी शुरू कर दी है.

Advertisement

मुद्रास्फीति का बढ़ता दबाव खासकर खाने-पीने की चीजों के ऊंचे दाम भारतीयों के लिये चिंता का कारण बन गए हैं. नीलसन के वैश्विक उपभोक्ता विश्वास सूचकांक सर्वे में यह बात कही गयी है.

सर्वे के मुताबिक नौकरी और व्यक्तिगत ऋण के मामले में भारतीयों का नजरिया सकारात्मक है. लेकिन वहीं खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को लेकर वे चिंतित हैं.

सर्वे में 52 देशों के 29,000 इंटरनेट उपभोक्ताओं को शामिल किया गया. सर्वे के मुताबिक 90 फीसद भारतीय नौकरी को लेकर, जबकि 84 फीसद व्यक्तिगत ऋण को लेकर उत्साहित हैं.

नीलसन कंपनी के प्रबंध निदेशक, उपभोक्ता (भारत) जस्टिन सर्जेन्ट ने बयान में कहा, ‘भारतीयों के लिये खाद्य और ईंधन की बढ़ती कीमत चिंता का प्रमुख कारण हैं. बढ़ती लागत के कारण वे अन्य खर्चों में कटौती कर अपने जीवनचर्या में संतुलन साधने की कोशिश कर रहे है.’ सर्वे के मुताबिक 15 फीसद भारतीयों ने खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को प्रमुख चिंता का कारण माना. इस मामले में भारत विश्व में चौथे स्थान पर है.

Advertisement

सब्जियों के दाम चढ़ने से खाद्य मुद्रास्फीति 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 15.57 फीसद रही.

सर्वे के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस समय 10 में से 7 भारतीय नागरिकों ने घरेलू खर्च पर नियंत्रण के लिये अपने व्यय की आदत में बदलाव किया है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दो फीसद अंक अधिक है.

Advertisement
Advertisement