scorecardresearch
 

हैती में भारतीय वाणिज्य महादूत सुरक्षित

भूकंप से तबाह हुए हैती में भारतीय वाणिज्य महादूत मेरी एन्ड्राइन सुरक्षित हैं लेकिन वहां रह रहे करीब 60 से 100 भारतीय नागरिकों के बारेमें अब तक कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
X

भूकंप से तबाह हुए हैती में भारतीय वाणिज्य महादूत मेरी एन्ड्राइन सुरक्षित हैं लेकिन वहां रह रहे करीब 60 से 100 भारतीय नागरिकों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है.

क्यूबा में भारतीय राजदूत मित्रा वशिष्ठ ने बताया कि हवाना में भारतीय दूतावास ने एन्ड्राइन के एक करीबी रिश्तेदार से बात की जिन्होंने बताया कि वाणिज्य महादूत सुरक्षित हैं. हैती में 7. 0 तीव्रता का भूकंप का झटका आने के बाद संचार व्यवस्था ठप हो गई है जिसकी वजह से एन्ड्राइन खुद किसी से संपर्क नहीं कर पाईं.

बहरहाल, हैती में रह रहे अन्य भारतीयों के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं है. संचार व्यवस्था अब तक बाधित है. मित्रा ने बताया कि हमने पूरे दिन जानकारी लेने की कोशिश की और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सभी 141 भारतीय पुलिस शांतिरक्षक सुरक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement